शनिवार, 7 अगस्त 2010

स्मरण: सर्वेश्वर दयाल सक्सेना

जब सब बोलते थे

वह चुप रहता था,

जब सब चलते थे

वह पीछे हो जाता था,

जब सब खाने पर टूटते थे

वह अलग बैठा टूँगता रहता था,

जब सब निढाल हो सो जाते थे

वह शून्य में टकटकी लगाए रहता था

लेकिन जब गोली चली

तब सबसे पहले

वही मारा गया...

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें